Scholarship

Scholarship notifications

महाविद्यालय में समस्त प्रकार की छात्रवृत्तियां उपलब्ध है, जो कि प्रत्येक सत्र में देय होंगी ।
1. बी.पी.एल.कार्ड धारी बच्चों को नियमानुसार छात्रवृत्ति की पात्रता है।
2. अनु.जाति/अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को नियमानुसार मेट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति की पात्रता होगी ।
नोट - बी.पी.एल. एवं मेट्रिकोत्तर में से किसी एक ही छात्रवृत्ति की पात्रता होगी।
3. निर्धन छात्रों को सहायता निर्धन छात्र कल्याण निधि से दी जायेगी ।
4. छ.ग. शासन के निर्देशानुसार विकलांग विद्यार्थियों को अत्रवृत्ति प्राप्त होगी। आवश्यक प्रमाण पत्र देय होगा ।
5. एकीकृत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पुनरीक्षित नियमानुसार) निम्न प्रकार की उपलब्ध होंगी :
        1. संगीत तथा कला छात्रवृत्ति
        2. राष्ट्रीय छात्र सेना सीनियर) छात्रवृत्ति
        3. स्नातक योग्यता छात्रवृत्ति
        4. स्नातक योग्यता एवं साधन शिष्यवृत्ति
        5. निर्धनता तथा योग्यता के आधार पर विशेष छात्रवृत्ति के अनुरूप अनुदान
        6. संस्कृति शिष्यवृत्ति
        7. प्रावीण्यता के आधार पर छात्रवृत्ति ।
महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त जो विद्यार्थी जिस छात्रवृत्ति की पात्रता रखता है, कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक प्रतिपूर्ति एवं प्रमाण पत्र सहित जुलाई माह में (अथवा निर्धारित अन्य तिथि पर) जमा करें ताकि समय पर उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की जा सके । प्रत्येक छात्रवृत्ति धारक को बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य है। अन्यथा छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ सकता है।